मोगा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोगा में आढ़तियों की हड़ताल।
मोगा मंडी में आढ़ती हड़ताल पर हैं। मंडी में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। बात दे कि 25 सितंबर को मोगा मंडी में बहुत बड़ा प्रदर्शन हुआ था और सरकार से मांग की गई थी कि उनका पिछला बकाया कमीशन जो 2023-2024 की गेहूं खरीद में एफसीआई दिया जाए। कोविड के समय में आढ़तियों का कमीशन 200 रुपये कम हो गया। धान पर 9 रूपए पंजाब में हड़ताल शुरू कर दी है। आढ़तियों धान की खरीद बंद कर दी है। आढ़तियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने पिछला बकाया कमीशन नहीं दिया और कोविड के समय में कम किया गया कमीशन अब पूरा नहीं किया तो ये हड़ताल तब तक जारी रहेगी
Source link