जेवर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेवर क्षेत्र में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर 22 से 24 सितंबर तक होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में बीकेयू टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने तिरंगा यात्रा निकालने को कहा है। जिसकी तैयारी में भी किसान जुटे हुए हैं। किसानों को कहना है कि उनकी विभिन्न समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।
जेवर निवासी और बीकेयू टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पवन खटाना ने बताया कि उनके संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में 21 सितंबर को ट्रैक्टरों पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे। उनका कहना है कि अभी तक किसानों को प्राधिकरण ने 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त और बाढ़ से हुई क्षतिपूर्ति का मुआवजा भी नहीं दिया है।
उसके बावजूद भी किसानों की जमीन पर मोटो जीपी बाइक रेस हो रही है। जिसको लेकर किसानों में रोष है। उन्होंने बताया कि यह तिरंगा यात्रा ट्रैक पर निकाली जाएगी। जिसको लेकर गांवों में जाकर किसानों में जागरूकता अभियान भी संगठन चला रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 10 वर्षों से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हुआ है।
इसको लेकर किसानों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस में लाखों की संख्या में विभिन्न देशों के दर्शक पहुंचेंगे। वहीं क्षेत्र के किसान इसके विरोध में उतर आए हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेशकीमती जमीन को प्राधिकरण को दिया था। लेकिन प्राधिकरण द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है।
इसको लेकर किसान पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं को समाधान नहीं हुआ है। जिसको लेकर ही यह तिरंगा यात्रा निकालकर रेस प्रतियोगिता को भी बाधित करने की रूपरेखा किसान करेंगे। हालांकि प्रतियोगिता को देखते हुए बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे हैं।
Source link