मोतिहारी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। यात्रा 17 से 25 सितंबर तक चलेगी, जो मोतिहारी लोकसभा के छह विधान सभा में भ्रमण करेगा, इस दौरान गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे, इस दौरान गांव के प्रबुद्ध जन और जन प्रतिनिधि से बात करेंगे। साथ ही उनके क्षेत्र के समस्या से भी अवगत होंगे, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले नव वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में उन्हे जानकारी देंगे।
रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा की मोदी जी के जन्मदिन से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदित तक चलेगा, प्रधानमंत्री के 9 वर्षों के उपलब्धि को एक एक कर लोगो को बताया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम के जानकारी से किया इनकार
बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने बताया की उन्हे इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है।
Source link