मोतिहारी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक बच्चा लाल राय की फाईल फोटो।
मोतिहारी में घर से लापता युवक का शव घर से 400 मीटर दूर मक्का के खेत से बरामद हुआ है। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव का पहचान की। मृतक की पहचना मेहसी थाना क्षेत्र के कटहा गांव के बच्चा लाल राय के रूप में हुई है।
मृतक के बड़े भाई गरीब नाथ राय ने बताया कि बुधवार की दोपहर अपने पत्नी और बच्चों के साथ मधुआहा बहन के घर जा रहा था, घर से कुछ दूर आगे जाने के बाद पत्नी और बच्चे को घर वापस कर दिया और पूल के नीचे चला गया, घर वालों को लगा कि कोई काम से गया होगा, रात तक घर नहीं आया तो चिंता हुई, लेकिन घर वालों को लगा की वापस आ जाएगा। लेकिन वह घर नहीं आया, बीते शाम गांव की एक लकड़ी ने मक्का के खेत में सोया हुआ देख कर गांव में आ कर बोली। लोगों को लगा की कोई शराबी सोया होगा, उठ कर चला जाएगा।
आधार से हुई पहचान
आज दिन में जब खेत में काम करने गांव की महिला गई तो उसने शोर मचाया, तब जा कर गांव के लोग आए, लेकिन चेहरा फूल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पॉकेट की तलाशी ली, जहां से उसका आधार बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हुईक। और घर वालो को सूचना दिया गई।
क्या कहते हैं एडीपीओ
चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
Source link