मोतिहारी में राधे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन: श्री कृष्ण बोलो हरी राधे मुरारी की प्रस्तुति पर झूम उठे श्रद्धालु, 6 दिनों तक होना है कार्यक्रम

Bihar

मोतिहारी9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोतिहारी में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छह दिनों तक जिले कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सोमवार की रात अरेराज के मंदिर रोड में राधे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।

इसका उद्घाटन महामंडलेश्वर रविशंकर गिरि, गोविंदगंज विधायक सुनिल मणि तिवारी और अरेराज एसडीएम अरुण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया गया है। उद्घाटन के बाद आए मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया है।

अरेराज के मंदिर रोड में राधे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।

अरेराज के मंदिर रोड में राधे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।

महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने कहा कि यह पावन दिन है, जब भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था, पापियों का नाश करने के लिए। उनके जन्म लेने मात्र से ही पापियों का नाश होने लगा। बचपन काल से कुछ इस तरह से राक्षसों का वध किया और अपने नटखट अदा से सभी के चहेते बन गए था

कार्यक्रम में वृंदावन से पहुंचे कलाकारों द्वारा राधे कृष्ण, शंकर पार्वती सहित अन्य रूप धारण कर एक से बढ़कर एक बेहतर झांकी की प्रस्तुति दिखाई गई। इसे देख वहां मौजूद दर्शक झूम उठे।

महिला व्यास के द्वारा प्रस्तुत सोहर गीत मथुरा में कृष्ण जी भंडारे का आयोजन किया गया था।

महिला व्यास के द्वारा प्रस्तुत सोहर गीत मथुरा में कृष्ण जी भंडारे का आयोजन किया गया था।

महोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जमा हुए थे। जैसे जैसे रात ढलती गई और कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते गए वैसे श्रोताओं व दर्शकों की भीड़ बढ़ती चली गई। वहीं मंडली के पुरुष व्यास और महिला व्यास के द्वारा प्रस्तुत सोहर गीत मथुरा में कृष्ण जी भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां भगवान का अवतार लेने पर खूब तालियां बजी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *