मोतिहारी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पटना से यूपी के संभलपुर 12 टन सरिया ले कर जा रही ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने मोतिहारी में एसएच 74 पर 9 सितंबर की रात को लूट लिया था। लूट की सूचना मिलने पर केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लूट के 6 घंटे के अंदर लूटी हुई ट्रक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। लेकिन ट्रक पर लदा सरिया गायब मिला।
जिसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने सदर एएसपी राज और चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर माल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कराई। इस बीच सूचना मिली की लुटेरे ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटखैलिया गांव के अंगेश कुमार के हाथों सरिया को बेचा है। जिसके बाद छापेमारी कर अंगेश को हिरासत में लिया गिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर लूट के 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया।
अंगेश ने पूछताछ में बताया कि लालच में आ कर सस्ते दाम पर मिल रहे सरिया को खरीद लिया। उसने सरिया किससे खरीदा इस बात की भी जानकारी पुलिस को दी है। जिसे गुप्त रखते हुए लुटेरे के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लूट कांड का खुलासा करने वाली टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि लूट कांड का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में सदर एसडीपीओ राज, चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रामशरण साह, आसूचना ईकाई प्रभारी मनीष कुमार शामिल हैं।
Source link