मोदीनगर में किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग कर किया हंगामा, चेतावनी दी- समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

UP

मोदीनगर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोदीनगर में बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी से मिला और जमकर हंगामा किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि बेसहारा पशुओं के चलते फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया।

रालोद नेता सतेंद्र तोमर के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसान एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे। किसानों का प्रतिनिधिमंड़ल उपजिलाधिकारी संतोष राय से मिला। किसानों ने बताया कि गांव गदाना, खंजरपुर, तिबड़ा सहित कई गांवों में बेसहारा पशुओं की भरमार हो रही है। पशुओं का झुंड एक साथ चलता है और खेत में खड़ी पूरी फसल को नष्ट कर देता है। इतना ही नहीं यह पशु हिंसक भी हो रहे हैं।

किसानों को टक्कर मारकर घायल भी कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। उपजिलाधिकारी संतोष राय ने किसानों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर नीटू, रणवीर, शिवकुमार, नरेंद्र कुमार, राधेश्याम, विजय, धर्मवीर, राजकिशोर सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *