दतिया36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया में गुरुवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली और शहर में तेज बारिश का दौर देखने को मिला। हालांकि यह बारिश कुछ देर के बाद थम गई। लेकिन बारिश से मौसम में ठंडक खुल गई। वहीं लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। शहर में पिछले 2 दिन से मौसम साफ था। खेतों में लगी फसल के लिए यह बारिश का पानी उपयोगी साबित हो रहा है।
ग्वालियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के मुताबिक मध्यप्रदेश में एक्टिव सिस्टम अब साउथ वेस्ट यूपी के ऊपर शिफ्ट हो गया है। अब दतिया क्षेत्र में दो दिन हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तीसरे दिन से मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद बन सकती है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनना है। यह गुरुवार से एक्टिव होगा और कल से इसका असर देखने को मिल सकता है।
Source link