सहरसा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सहरसा के इंडोर स्टेडियम में चार दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अधिकारी।
बिहार के सहरसा के इंडोर स्टेडियम में आज 25 मई गुरुवार को चार दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। उद्घाटन जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ बर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस टूर्नामेंट में पूरे राज्य से 16 टीम के 110 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में नाक आउट पद्धति के अनुसार सभी मैच खेले जाएंगे।
जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि आज सहरसा जिले में राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। यह सहरसा जिले वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं। यहां राज्य स्तर पर इस खेल को जीते ,फिर ये राष्ट्रीय स्तर पर और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँच कर जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।
बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजक पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बताया कि 16 जिले से यहां खिलाड़ी आये हैं। ये हम लोगों के लिए गौरव की बात है। इस खेल से पूरे कोशी अंचल को फायदा मिलेगा। राज्यस्तरीय खेल का आयोजन हो रहा है यहां से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया।
Source link