रायबरेली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायबरेली में लखनऊ एनएच 30 पर सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली में गाजियाबाद से बिजली का सामान लेकर अमेठी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नाले के पार जाकर पलट गया। गनीमत ये रही इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल सुरक्षित बच गए। घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली की है।
जहां सुबह 6 बजे करीब गाजियाबाद से अमेठी जा रहा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। क्लीनर शैलेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से सामान लादकर अमेठी जा रहे थे, तभी अचानक एक गाड़ी वाले ने साइड दाब दिया। जिससे मेरी गाड़ी पलट गई। हम लोग सुरक्षित है।

वहीं हरचंदपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक ट्रक पलटने की सूचना मिली है। जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चलते गाड़ी पलट गई है। कोई जाम की स्थिति नहीं है, बाकी जो भी विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Source link