संभल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आयुष्मान भव शुभारंभ के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में डॉक्टरों को लैपटॉप वितरित किए गए।
राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भव शुभारंभ के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में योगी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री, डीएम और वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ 111 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लैपटॉप का वितरण किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस देश में हमारा कोई भी व्यक्ति रोगी न रहे, सभी निरोग रहें और पैसे के अभाव में किसी की जान न जाए।
बुधवार को संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयुष्मान भव के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी रहीं। वहीं डीएम मनीष बंसल, सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा, सीएमएस डॉ. अनूप कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता डॉ. अरविंद गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।
सभी हेल्थ सेंटरों पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को 111 लैपटॉप का वितरण किया गया है। डीएम मनीष बंसल ने कार्यक्रम से पूर्व जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया और अस्पताल प्रशासन की बेहतर साफ-सफाई रखने एवं मरीज का उचित उपचार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को मिल रहे उपचार की व्यवस्था को परखा।

आयुष्मान भव शुभारंभ के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री, डीएम और वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए।
अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश
उन्होंने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से कोई व्यक्ति वंचित न रहे इसके लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उचित उपचार मिलना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामपाल सिंह, संजय सांख्यधर, डॉ. अजफर कमाल, एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, डॉ. एके सिंह, डॉ. वीर सिंह, डॉ. जया कौशल, देवेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
पूरे जिले में किया जाएगा कैंप का आयोजन
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि 17 तारीख से 2 तारीख तक इसी तरह कैम्प का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा। हमारे जितने भी हेल्थनेस वेल्थनेस सेंटर है उन पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती है और शासन द्वारा 111 लैपटॉप प्रोवाइड कराए गए हैं। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को लैपटॉप के माध्यम से डेली मेडिसिन, डेली काउंसिलिंग और अन्य जो दैनिक कार्य हैं उनको करने में काफी सुविधा मिलेगी।
मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इससे बड़ी बात और सुखद बात क्या हो सकती है कि राष्ट्रपति चिंतित हैं जैसे कि प्रधानमंत्री चिंतित हैं इस बात के लिए कि इस देश में कोई भी व्यक्ति रोगी न रहे, सभी निरोग रहें। पैसे के अभाव में किसी के प्राण न जाएं इसीलिए आयुष्मान के माध्यम से 5 लाख की व्यवस्था की गई है, जिससे कि उनका पूरा इलाज हो सके।
Source link