सासाराम (रोहतास)40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
रोहतास में श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर द्वारा एक दिवसीय नियोजन जॉब कैंप का आयोजन 19 सितंबर 2023 मंगलवार को संयुक्त श्रम भवन में किया जाएगा। एक दिवसीय जॉब कैंप में आवेदकों को बेंगलुरू से आई कंपनी के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
नियोजन पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई कि बेंगलुरू की कंपनी इनोदया प्रीसेप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मेंटनेंस डिपार्टमेंट में मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं हेल्पर के पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। आवेदक को बॉयोडाटा, पता का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योगरूता के प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में आना होगा। आवेदक की उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए। पुरूष और महिला दोनों आवेदक जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।
मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मेले के दिन ही आवेदन पत्र और बायोडाटा फॉर्म सही ढंग से भरकर नियोक्ताओं को आवेदन कर सकते हैं।
एक दिवसीय जॉब कैंप सिर्फ रोजगार के लिए नहीं है। यहां अभ्यर्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इसमें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
Source link