सासाराम (रोहतास)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहतास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत।
जिले के नोखा थाना क्षेत्र के खराड़ी गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देर रात एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान रामगढ़ गांव के गौतम 21 साल के रूप में की गई है। नोखा थाने की पुलिस ने शनिवार को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में सासाराम भेज दिया। नोखा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के तीन युवक लेवड़ा गांव में विवाह में शामिल होने गए थे। शादी में शामिल होकर तीनों शुक्रवार देर रात बाइक से अपने गांव रामगढ़ लौट रहे थे। इस क्रम में जैसे ही खराड़ी गांव के पास पहुंचे उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।
सड़क हादसे में दो अन्य घायल हो गए
जिससे तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गए। उनमें से मोबाइल से परिजनों को दुर्घटना की खबर दी गई। परिजन आनन-फानन में मौंके पर पहुंचे लेकिन तब तक गौतम की मौत हो गई । अजीत कुमार, राहुल कुमार हादसे में घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गौतम चौधरी की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया गया है।
Source link