लखीसराय में बच्चों को क्रिकेट बैट, लाठी-डंडों से पीटा: आपसी विवाद में किया हमला, महिला बोली-जेठ से हुई बहस तो की जमकर मारपीट

Bihar

लखीसराय21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर में आपसी विवाद में मारपीट हो गई। इस दौरान एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान चानन थाना क्षेत्र के सिंगारपुर निवासी पारस यादव की 40 वर्षीय पत्नी सोनी देवी, 19 वर्षीय बेटे रजनीश कुमार, 17 वर्षीय बेटे आकाश कुमार और 13 वर्षीय बेटी मनचली के रूप में की गई है।

घायल सोनी देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर गांव के ही एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हो गई। देर शाम काम से वापस लौटे मंझले जेठ कन्हैया यादव और कन्या यादव द्वारा लाठी डंडों और क्रिकेट बैट से मेरे बच्चों साथ मारपीट की गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह हमें बचाया है। कहा कि हम किसी तरह से बचकर लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज करा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घायल सोनी देवी के पति दिल्ली में रहकर काम करते हैं। दोनों भाइयों के पारिवारिक विवाद के कारण पूर्व से ही नहीं बनती है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *