आलीराजपुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मानसून के अंतिम दौर में अलीराजपुर जिला मुख्यालय सहित आसपास के शहर में अंचलों में गत शुक्रवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक जोरदार बारिश हो रही है। अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर 298.4 मिमी यानी 12 इंच वर्षा और विकासखंड कठिवाडा में सर्वाधिक 341.0 मिमी यानी 14 इंच वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई।
बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, इधर बारिश के चलते जिला प्रशासन मुस्तेद हो गया है। जिले की स्थिति पर नजर जमाए हुए है। बारिश के चलते वही बेजान पड़ी सुखी नदी-नाले और तालाबों में लबालब पानी बह निकला। आमजनों ओर वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी। जहां एक ओर बारिश फसलों के लिए राहत बनकर आई, वहीं दूसरी ओर आफत का कारण भी बनी।
कही रिमझिम तो कही तेज बारिश
नगर में शुक्रवार की रात ओर शनिवार को दिनभर ओर रविवार सुबह तक कही रिमझिम तो कही तेज़ बारिश ओर मूसलाधार का दौर चलता रहा। बारिश से सड़कें तरबतर हो गई और पंचेश्वर स्थित नदी पर त्रिवेणी संगम का नजारा देखने को मिला। वही नगर की राक्सा नदी, सोरवा नाका नदी एवं एकता नगर जबरन कॉलोनी नदी में लबालब पानी बह निकला।
बारिश के चलते नगर के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा, अधिकांश दुकानें बंद नजर आई, आमजन अपने-अपने घरों में दुबके हुए नजर आए। वहीं जिले के साप्ताहिक हाट बाजार भी प्रभावित हुए है। नगर की कुछ रहवासी कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति बन गई और रहवासियों को परेशानी उठानी पड़ी।

बारिश का अनवरत दौर जारी
जिले के अंचलों में भी जोरदार बारिश के समाचार मिल रहे है। जिला भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर तक अलीराजपुर में 1326.0 मिमी, जोबट में 923.09 मिमी, आजाद नगर भाभरा में 1028.0 मिमी, कठिवाडा में 1432.0 मिमी, उदयगढ़ में 815.05 मिमी, सोंडवा में 650.09 मिमी वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई।

अलीराजपुर जिले में अब तक औसत वर्षा 830.3 मिमी यानी 34 इंच वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 2022 में इसी अवधिकाल में जिले में अब तक औसत वर्षा 696.3 मिमी यानी 28 इंच वर्षा हुई थी। 17 सितंबर के बीते 24 घंटे में अलीराजपुर में 298.4 मिमी, कठिवाडा मे 341.0 मिमी, आजाद नगर मे 265.0 मिमी, जोबट मे 320.4 मिमी, सोंडवा में 109.0 मिमी, उदयगढ़ में 280.3 मिमी, वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई है।

Source link