ललितपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: एक महीने पहले पत्नी ने की थी सुसाइड, 3 साल पहले की थी लव मैरिज

UP

ललितपुर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ललितपुर में पत्नी के आत्महत्या के एक महीने बाद पति ने भी उसी स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी ने एक महीने पहले आत्महत्या कर ली थी, तभी से वह गुमशुद रहता था और उसी के गम में उसने आत्महत्या कर ली। उसने तीन साल पहले लव मैरिज की थी।

कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम बम्हौरीसर निवासी 30 वर्षीय शिशुपाल पुत्र आशाराम ने सोमवार की शाम घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को मां घर पर पहुंची तो पुत्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। चचेरे भाई ने बताया कि शिशुपाल मिस्त्री का कार्य करता था और वह दो भाइयों में छोटा था। एक महीने पहले 21 अगस्त को शिशुपाल की पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब से ही शिशुपाल गुमशुम रहने लगा था और शिशुपाल ने उसी स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जिस स्थान पर उसकी पत्नी ने आत्महत्या की थी।

दो बच्चों और पति को छोड़कर आई थी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट ने बताया कि युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि शिशुपाल ने 3 साल पहले रचना नाम युवती से लव मैरिज की थी, लेकिन रचना ने 21 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,रचना शिशुपाल के प्यार में इतनी पागल थी कि वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर मध्य प्रदेश के उसके पास आ गई थी और शिशुपाल भी उसे बहुत प्यार करता था। उसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *