लुधियाना8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चोरीशुदा वाहनों सहित पुलिस ने पकड़े आरोपी।
पंजाब के जिला लुधियाना में कस्बा जगराओं की पुलिस ने दो वाहन चोर गैंग काबू किया है। बदमााश सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों की रेकी कर उसे चुरा लेते है। चोरीशुदा वाहनों पर जाली नंबर प्लेट लगा उसे आगे कबाड़िए या अन्य लोगों को बेच देते है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कुल 23 वाहन दोनों गिरोह से बरामद किए है। पुलिस जांच में जुटी है कि पता चल सके अभी तक किन शहरों में चोरी के वाहन सप्लाई हो चुके है।
गुप्त सूचने पर पकड़े बदमाश
Source link