खन्नाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मृतक करमजीत बावा और गुरमुख सिंह का फाइल फोटो।
पंजाब के लुधियाना स्थित चंडीगढ़ रोड पर सेक्टर 39 के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तीसरा गंभीर है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस बेज दिया। वहीं, अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार तीन व्यक्ति स्कॉर्पियो में जा रहे थे। रफ्तार तेज थी। इसी वजह से गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में करमजीत बावा और गुरमुख सिंह निवासी लुधियाना की मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में से शराब की बोतल भी मिली है।

पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो।
समय पर नहीं आई एंबुलेंस
पेड़ से स्कॉर्पियो टकराने के बाद आसपास के लोगों ने मुश्किल से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थी। एंबुलेंस समय पर नहीं आई। जिसके चलते घायलों को ऑटो में अस्पताल भेजा गया। वहां दो घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित दिया। तीसरे का इलाज किया जा रहा है।
Source link