लुधियाना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मृतक युवक का परिवार धरना देते हुए।
लुधियाना में सोमवार को पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के दफ्तर के बाहर कुछ लोगों ने धरना लगाया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनाकारियों का आरोप है कि थाना मेहरबान की पुलिस ने उनके बेटे को अवैध रूप में 8 सितंबर को थाना में बंद किया। युवक के साथ जमकर मारपीट हुई है। देर शाम युवक की हालत बिगड़ने पर उसे घर जाने के लिए छोड़ दिया।
PGI में युवक ने तोड़ा दम
युवक की हालत खराब देख परिवार उसे PGI अस्पताल ले गया। जहां उसने 15 सितंबर को दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक का नाम जसप्रीत है। परिवार मुताबिक उनकी बेटी ने 3 महीने पहले किसी युवक के साथ लव मैरिज करवाई है।
उनके बेटे का उस युवक से कुछ विवाद था। वह लड़की को वापस घर ले आया था। इसके बाद लड़के वालों ने मेहरबान थाना में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जसप्रीत को थाने बुला लिया। जहां पूरा दिन उनके बेटे के साथ मारपीट की गई।
पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाई परिवार ने इंसाफ की गुहार
पुलिस के उच्चाधिकारियों से पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है कि बेटे से मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। परिजनों मुताबिक इलाके और थाना के कैमरे चेक करवाए जाएं। उनमें सच्चाई सामने आ जाएगी की जसप्रीत को किस हालत में पुलिस ने शाम को छोड़ा। परिवार मुताबिक यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती तो वह संघर्ष करेंगे।
Source link