बठिंडा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना जिले में एक नेपाली मजदूरी के साथ लूटपाट ह़ुई है। आरोपी उसे बहाने से बाइक पर साथ ले गया। सुनसान जगह ले जाकर उससे मारपीट करके कैश-मोबाइल और कपड़े छीन लिए। किसी तरह वह लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से बठिंडा आया। बठिंडा में उसे किसी ने सहारा जनसेवा वालों के पास पहुंचा दिया। संस्था सदस्यों ने उसे नेपाल भेजने का भरोसा दिलाया।
रात में गाड़ी नहीं आने की बात कहकर साथ ले गया
सूरज थापा ने बताया कि वह 6 महीने से चंडीगढ़ के महाराजा होटल में नौकरी कर रहा था। उसने घर जाना था तो होटल मालिकों से 36 हजार रुपए लेकर नेपाल अपने घर बच्चों के पास जा रहा था। रास्ते में अगली गाड़ी न मिलने के कारण लुधियाना स्टेशन पर ही रुक गया। रात के समय प्लेटफार्म पर एक मोटर साइकिल सवार आया। उसने उसे कहा कि रात को कोई गाड़ी नहीं जाएगी, मेरे पास रह ले।
जंगल में आरोपी के 2 साथ पहले से ही मौजूद थे
मोटर साइकिल सवार सूरज को अपने बाइक पर बिठाकर जंगलों में ले गया। जहां पहले से मौजूद बाइक सवार के 2 साथियों ने मिलकर सूरज को बुरी तरह पीटा। उससे 36 हजार रुपए नगद, मोबाइल, कपड़े और अन्य सामान छीन कर फरार हो गए। सूरज किसी तरह लुधियाना स्टेशन पर पहुंचा। मदद की गुहार लगाते हुए बठिंडा पहुंच गया। संस्था के अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया कि सूरज थापा की हर संभव मदद की जाएगी।
Source link