लुधियाना में सड़क किनारे 3 युवक बेसुध मिले,VIDEO: तीनों नशे में थे; एक की मां बोली- इन्होंने 2500 में बिना नंबर की बाइक बेची

Punjab

लुधियानाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना में समराला बाइपास पर सड़क किनारे बेसुध युवक। - Dainik Bhaskar

लुधियाना में समराला बाइपास पर सड़क किनारे बेसुध युवक।

लुधियाना के कस्बा समराला के बाइपास पर सड़क किनारे तीन बेसुध हालत में युवक मिले। राहगीरों ने उन्हें होश में लाने की काफी कोशिश की, लेकिन युवकों ने काफी नशा किया हुआ था। ऐसे में वह उठने की हालत में नहीं थे।

राहगीर परमिन्द्र सिंह ने कहा कि बेसुध युवकों में एक युवक गांव बोंदली का रहने वाला था। पहचान होने के बाद उसकी मां सतवीर कौर को मौके पर बुलाया।

बेसुध हालत में मिले युवकों से बातचीत करते लोग।

बेसुध हालत में मिले युवकों से बातचीत करते लोग।

युवक बोला- 2500 रुपए में बेची बाइक
सतवीर ने कहा कि वह खुद मनरेगा में काम करके घर का गुजारा चलाती है। उसका बेटा 4 दिन पहले उससे झगड़ा करके चला गया था। शुक्रवार को ही अपने 2 दोस्तों के साथ वापस घर आया। वह इन युवकों को जानती नहीं है। महिला ने बताया कि उसे दोनों युवक कहने लगे कि उन्होंने कोई बाइक बिना नंबर प्लेट वाली 2500 रुपए में बेचा है। अभी बाकी पैसे बाद में लेने हैं।

युवकों ने उसे बताया कि उनके पास कई अन्य बाइक भी हैं। सतवीर ने कहा कि उसके बेटे ने उसे इतना जरूर कहा है कि दोनों युवक उसके दोस्त हैं। ये दोनों चंडीगढ़ उसके साथ ही कमरे में रहते हैं। उसका बेटा उसे यह कहकर घर से निकला था कि दोनों दोस्तों को समराला बाइपास तक छोड़ कर वापस आ रहा हूं।

सतवीर ने कहा कि उसे पता नहीं था कि उसका बेटा नशा करता है, लेकिन अब बेटे की हालत देख कर वह दंग रह गई हैं। घटनास्थल पर लोगों ने पुलिस और एबुलेंस दोनों को सूचित किया। फिलहाल तीनों युवकों को समराला के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

मामले की जांच जारी है: SHO भिंदर सिंह
उधर, इस मामले में SHO भिंदर सिंह ने कहा कि तीनों युवकों को सड़क किनारे से नशे की हालत में उठा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मुताबिक मेडिकल करवा पता किया जा रहा है कि तीनों युवकों ने कौन सा नशा किया हुआ है। वहीं जिस बाइक को बेचने की बात आरोपी कर रहे हैं उस मामले की भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *