लुधियाना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नगर कौंसिल ऑफिस के बाहर धरने लगाकर बैठे सफाई कर्मचारी।
लुधियाना के जगराओं में सोमवार शाम को नगर कौंसिल के EO सुखदेव सिंह रंधावा को उनके दफ्तर में ही सफाई कर्मचारियों ने बंधक बना लिया। कर्मचारी खुद ऑफिस के बाहर धरना लगाकर बैठ गए।
दरअसल कई सालों से कच्चे तौर पर काम कर रहे सफाई सेवकों और सीवरेज बोर्ड कर्मचारियों को आज MLA सरबजीत कौर माणूके ने नियुक्ति पत्र देने थे। किसी वजह से वह नियुक्ति पत्र देने नहीं पहुंच सकी। इस दौरान छुट्टी कर घर जा रहे EO सुखदेव सिंह को सफाई सेवकों ने कार से उतारकर दफ्तर में वापस बैठा दिया।
करीब 50 से अधिक कर्मचारियों ने नगर कौंसिल दफ्तर में जमकर नारेबाजी भी की। नगर कौंसिल के मौजूदा प्रधान जतिंद्र राणा, पार्षद रविंद्रपाल राजू, जरनैल सिंह लोहट, पार्षद महेश सहोता भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पहुंच गए।

अपने ऑफिस में मौजूद EO सुखदेव सिंह।
नियुक्ति पत्र न मिलने पर रोष
सफाई सेवक यूनियन के प्रधान अरुण गिल ने बताया कि 50 के करीब कच्चे सफाई और सीवरेज कर्मचारी वर्षों से कौंसिल में काम कर रहे है। इन कर्मचारियों में कई ऐसे भी है जिन्हें काम करते 10 से 15 साल हो चुके है लेकिन आज तक सरकारी तौर पर इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। इसी कारण आज EO दफ्तर के बाहर धरना लगाया गया है।
गिल के मुताबिक, आज सभी सफाई सेवकों ने फैसला किया है कि जब तक नियुक्ति पत्र कार्य साधक अधिकारी नहीं सौंपते वह धरना इसी तरह जारी रखेंगे। सफाई कर्मचारियों को सिर्फ 7900 रुपए प्रति महीना मिलता है। उधर, EO का कहना है कि उन्हें बंधक नहीं बनाया वो तो दफ्तर के बाहर धरना लगाए है।
Source link