लुधियाना42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सरकारी छप्पड़ में कूड़े का ट्रालियां अनलोड होती।
लुधियाना के कस्बा जगराओं में अड्डा राएकोट के नजदीक वार्ड नंबर 6 में करोड़ों की जमीन पर बने सरकारी छप्पड़ पर कुछ कॉलोनाइजर सरेआम कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। कब्जा रोकने के लिए गई टीम को भी कॉलोनाइजर ने भगा दिया। कॉलोनाइजर अपनी कॉलोनी के साथ लगती जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी के रेटों को रातों रात बढ़ाना चाहते है। चर्चा है कि एक विधायक की शह पर ये कॉलोनाइजर कब्जे की कोशिश कर रहा है।
ऐसा नहीं है कि इस कब्जे के बारे में किसी अधिकारी को नहीं पता, अधिकारियों ने इस मामले में आंखें बंद की हुई है। शनिवार देर शाम नगर कौंसिल के कुछ कर्मचारी छप्पड़ पर कॉलोनाइजर द्वारा कूड़े की डाली जा रही ट्रालियों को रुकवाने गए थे, लेकिन वहां से उन्हें दबका कर भगा दिया। उसने कर्मचारियों से कहा कि यहां तो काम ऐसे ही चलेगा।

छप्पड़ की तरफ जाती कूड़े से भरी ट्रालियां।
माल विभाग से करवाएंगे निशानदेही- कार्य साधक अधिकारी
इस मामले में कार्य साधक अधिकारी सुखदेव सिंह रंधावा ने कहा कि सोमवार को वह माल विभाग से छप्पड़ वाली जगह की निशानदेही करवा देंगे। इस मामले में SDM संदीप कौर से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क ही नहीं हो पाया।
कौंसिल प्रधान राणा ने DC को दी शिकायत वहीं नगर कौंसिल के प्रधान जतिन्द्र राणा ने कहा कि उन्होंने लिखित रूप में DC लुधियाना सुरभि मलिक को शिकायत दी है। जिन्होंने भरोसा दिया कि कब्जा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राएकोट अड्डा रोड कौंसिल पार्क के पास बने सरकारी छप्पड़ पर कुछ लोग कूड़े की ट्रालियां डाल कर कब्जा कर रहे है। वहां के कॉलोनाइजर छप्पड़ से अपनी कॉलोनियों का रास्ता निकालना चाहते है ताकि रास्ता निकालने के बाद वह जमीनों के रेट बढ़ा सके।
पहले भी कौंसिल जमीन की करवा चुके रजिस्ट्री
प्रधान राणा के मुताबिक, ये वही कॉलोनाइजर है जो पहले भी अधिकारियों की मिलीभगत से कौंसिल की जगह की रजिस्ट्री करवा चुके है। जिस कारण उस जमीन का अदालत में केस भी चल रहा है। राणा ने कहा कि किसी भी कीमत पर छप्पड़ पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। सोमवार को साथी पार्षदों के साथ मौके पर जाकर प्रेसवार्ता भी की जाएगी।
छप्पड़ साफ करवाने के लिए सरकार ने 11.52 लाख की ग्रांट जारी की
राणा ने बताया कि पंजाब सरकार इस छप्पड़ से कूड़ा साफ करवाने के लिए 11.52 लाख की ग्रांट जारी कर चुकी है। जिस ठेकेदार के पास छप्पड़ से कूड़ा निकालने का काम है वह करीब अढ़ाई लाख का वहां काम कर चुका है। कॉलोनाइजर NGT के भी उलट छप्पड़ में कूड़ा भर कर नियमों की उल्लंघना कर रहे है।
Source link