बक्सर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतक सोनू यादव की फाइल फोटो।
बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने लूट विरोध करने पर युवक को गोली मारा हत्या कर दी है। घटना कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के सोवा गांव का है। जहां सीएसपी संचालक मनोज चौधरी को अपराधियों ने गन प्वाइंट पर लूटने का प्रयास किया तो वह भाग कर सोनू यादव के पास चला गया।
जहां सोनू यादव( 18 ) मनोज चौधरी से लूट करने वाले अपराधियों से भिड़ गया। जिसके बाद अपराधियों ने सोनू यादव के मुंह में पिस्टल घुसा गोली चला सीएसपी संचालक से 3.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगो द्वारा मनोज चौधरी और सोनू यादव को बक्सर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
जहां सोनू यादव को मृत घोषित कर दिया गया तो दूसरी तरफ मनोज चौधरी इलाजरत है। धरौली गांव का मनोज यादव सोवां में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन करता है। गुरूवार की शाम वह अपना सीएसपी बंद कर सोवां गांव से पूरब धरौली जाने वाले कच्चे रास्ते के सहारे अपने बाइक से गांव जा रहा था।
जैसे ही वह सोवां गांव से बाहर आया कि एक बाइक से उसे ओवरटेक करते दो लूटेरों ने गन प्वाइंट पर उसकी बाइक रूकवा लूटपाट करने लगे तथा उससे रूपयों से भरा बैग छिन लिए। सीएसपी संचालक ने उनकी हरकतों को विरोध किया तथा हो हल्ला किया।

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
इस दौरान शाम में टहलने निकले सोवां के युवको ने लूटेरों को घेर लिया। खुद को घिरता देख एक लूटेरे ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीएसपी संचालक के पैर में लगी जबकि दूसरी गोली सोनू के मुंह में। जानकारों की मानें तो सोनू एक लूटेरे को दबोच चुका था।
इसी से खार खाए उसके दूसरे साथी ने उसके मुंह में पिस्टल सटा फायर कर दिया। मुंह में गोली लगते ही वह लहुलुहान को गिर पड़ा। इसके बाद सभी युवक पीछे हट गए जबकि हत्यारे लूट का पैसा लेकर बेलहरी की तरफ भाग निकले। आनन फानन में सोनू को इलाज के लिए परिजन तथा पुलिस लेकर बक्सर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बक्सर SP मनीष कुमार घटना के बाद खुद हॉस्पिटल पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। कहा की सीएसपी संचालक से लूट के दौरान लूटेरों द्वारा फायरिंग की गई है। जिसमें सोवां के एक युवक की गोली लगने से मौत हुई है जबकि सीएसपी संचालक के पैर में गोली लगी है। सीएसपी संचालक से पूछताछ कर अपराधियों की जानकारी जुटा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link