वडोदराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वडोदरा जिले के चाणोद गांव में भरा नर्मदा का पानी।
गुजरात में लंबे ब्रेक के बाद मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। दक्षिण गुजरात में आज से दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, मध्यप्रदेश में भारी बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है। शनिवार को ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम से पानी छोड़ने के चलते गुजरात का सरदार सरोवर डैम फुल लेवल पर पहुंचने वाला है।
इसके चलते शनिवार को डैम के 23 गेट खोल दिए गए, जिससे वडोदरा के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सबसे ज्यादा असर जिले के चाणोद गांव में हुआ है। नर्मदा के पानी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया है। कई इलाकों में एक-एक मंजिल तक घर डूब गए हैं। रेस्क्यू टीमें लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही हैं।

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश से नर्मदा उफान पर है।
डैम का लेवल 136.88 मीटर पर पहुंचा
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण गुजरात के नर्मदा डैम में पानी की भारी आवक जारी है। मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर और इंदिरा गांधी डैम से पानी छोड़ने के चलते सरदार सरोवर डैम का लेवल 136.88 मीटर तक पहुंच गया है। इसके चलते शनिवार दोपहर को डैम के 23 गेट 2.95 मीटर तक खोल दिए गए हैं।
रिवरबेड पावरहाउस से 5,45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा डैम का हाईएस्ट वाटर लेवल 138.68 मीटर है, जबकि अब तक वाटर लेवल 136.88 मीटर पहुंच चुका है। बाढ़ के असर से बचने के लिए भरूच सहित निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्योंकि, मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी होने के चलते नर्मदा डैम का लेवल तेजी से ऊपर आने वाला है।

वडोदरा जिले के नदी किनारे के गांवों को अलर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
करजण तालुका के 22 गांवों को अलर्ट
नर्मदा बांध से पानी छोड़े जाने की संभावना के बाद जिला प्रशासन की ओर से वडोदरा जिले के नदी किनारे के गांवों को अलर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वडोदरा के दाभोई तालुका के 3, शिनोर और करजन तालुका के कुल
22 गांवों के नागरिकों से नदी किनारे न जाने की अपील की गई है।

शनिवार दोपहर को सरदार सरोवर डैम के 23 गेट 2.95 मीटर तक खोले गए।
गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है। इसके साथ ही दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भी 16 से 17 सितंबर तक अतिवर्षा होने की संभावना है। इससे नर्मदा डैम
सहित गुजरात के अन्य डैमों के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी।
Source link