विमान सेवा सस्ती रहे इसलिए ब​ठिंडा से दिल्ली की जगह गाजियाबाद चुना

Punjab

लुधियाना38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के छोटे शहरों तक किफायती विमान सेवा के उद्देश्य से बठिंडा से गाजियाबाद तक उड़ानें शुरू की जा रही हैं। मंगलवार को गाजियाबाद से टेस्ट फ्लाइट बठिंडा पहुंची। इसमें एयरलाइंस का स्टाफ, क्रू मेंबर और कंपनी से जुड़े लोग शामिल थे। विमान सेवा की विधिवत शुरुआत सोमवार से होगी। सप्ताह में 5 दिन तक यात्री सस्ती हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे। बठिंडा से फ्लाइट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक जाएगी।

एयरलाइंस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यदि बठिंडा से नई दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करते तो यह काफी महंगी हो जाती। क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट के चार्ज काफी ज्यादा हंै। सरकार की ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) के तहत किफायती विमान सेवा के लिए गाजियाबाद के हिंडन का चुनाव किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के इलाकों को हवाई सेवा से जोड़ना और देश के छोटे शहरों तक एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना है।

बठिंडा से दोपहर 1:10 बजे रवाना होगा विमान

हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने के बाद विमान बठिंडा में दोपहर 12:30 बजे लैंड करेगा। इसके बाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए 1:10 बजे फ्लाइट रवाना होगी। शुरुआती किराया 999 रुपए रखा गया है। फ्लाई बिग कंपनी को बठिंडा से उड़ानें संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी लुधियाना से दिल्ली की फ्लाइट भी संचालित करेगी।

यात्री बढ़ने पर 72 सीटर विमान चलेगा

डीसी शौकत अहमद परे ने बताया कि तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। शुरुआत में 19 सीटर विमान चलाया जाएगा। यात्रियों का पॉजिटिव रिस्पांस मिलने पर 72 सीटर विमान सेवा शुरू हो सकती है। विमान संचालन से जुड़ी एयरलाइन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तक टेस्ट फ्लाइट जारी रहेगी। सोमवार को विमान को हरी झंडी दिखाने के लिए सीएम मान के बठिंडा पहुंचने की उम्मीद है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *