शपथ ग्रहण समारोह से पहले नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया हंगामा: मंच से नीचे कुर्सी डालने का किया विरोध, बोले- 20 साल में अब तक ऐसा नहीं हुआ

UP

फिरोजाबाद32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिरोजाबाद में मेयर व 70 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हंगामा हो गया। मंच से नीचे नवनिर्वाचित पार्षदों की कुर्सी डालने का विरोध किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों की नगर निगम कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।

तिलक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों की शपथ होनी थी। नगर निगम के 70 पार्षद तिलक इंटर कॉलेज पहुंचे। मंच से नीचे पार्षदों की कुर्सी देख भड़क गए। हंगामा करने लगे। काफी देर तक पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हुई। हंगामा देख नगर आयुक्त घनश्याम मीणा पहुंचे।

नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को काफी देर तक समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। बीजेपी पार्षद श्याम सिंह का कहना है कि अब तक ऐसा नहीं हुआ कि पार्षद मंच से नीचे बैठे हों। हर बार शपथ के समय नवनिर्वाचित पार्षद मंच के ऊपर बैठते हैं। वहीं से शपथ ली जाती है।

बोले कि नगर निगम प्रशासन द्वारा यह गलत किया गया है। नवनिर्वाचित पार्षदों की कुर्सियां नीचे डाली गई हैं इसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल से अब तक ऐसा नहीं हुआ। यह पहली बार हो रहा है यह बहुत ही गलत है। पार्षदों की कुर्सी हमेशा मंच के ऊपर रहती है। नगर निगम प्रशासन द्वारा यह बहुत गलत किया गया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *