शरदपूर्णिमा महोत्सव का हुआ आगाज: धूमधाम से निकाली गई महामति श्री प्राणनाथजी की भव्य शोभा यात्रा,प्राणनाथ प्यारे के जयकारों से गूंजा शहर

MP

पन्ना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रणामी धर्म के प्रणेता महामति श्री प्राणनाथ जी के प्रगटन महोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली गई।प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या मंदिर के मुख्य द्वार कमानी दरवाजे से शाम 6 बजे शोभा यात्रा निकाली गई।जो श्री प्राणनाथ चौराहे होते हुए अजयगढ़ चौराहा,बड़ा बाजार, बलदाऊ मंदिर,छत्रसाल पार्क से होते हुए गांधी चौक से वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान पन्ना नगर सहित देश के कई राज्यों व नेपाल सिक्किम से सुन्दरसाथ पहुंचे और शोभायात्रा में शामिल हुए।

शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य करती रही जो


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *