बेगूसरायएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शराब के नशे में टिकट काटता बुकिंग क्लर्क का वीडियो हुआ वायरल
शराबबंदी के बीच न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट बुकिंग ऑफिस में शराब के नशे में धुत क्लर्क का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी बरौनी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह कोसी एक्सप्रेस की टाइमिंग के वक्त उसके द्वारा टिकट काटा जा रहा था। इसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही बरौनी जीआरपी ने बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया और सदर अस्पताल में उसका जांच कराया जहां शराब पीने की पुष्टि की गई है।
GRP ने किया गिरफ्तार
दरअसल आज सुबह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कुछ यात्री न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट कटाने के लिए बुकिंग काउंटर पर थे। तभी उन्होने देखा कि टिकट काटने वाला शराब के नशे में था और टिकट नहीं काट रहा था। इसके बाद यात्रियों ने उसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही बरौनी जीआरपी ने न्यू बरौनी जंक्शन पहुंचकर बुकिंग ऑफिस से क्लर्क को गिरफ्तार किया। टिकट बुकिंग क्लर्क की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के दीपू कुमार के रूप में हुई है।
Source link