मुजफ्फरपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
मनियारी के महंत मनियारी स्थित गैस गोदाम के पास एक घर से विदेशी शराब बरामदगी मामले में पहली बार महिला धंधेबाज लक्ष्मी देवी को पांच साल सश्रम कारावास और पांच लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी। विशेष उत्पाद कोर्ट ने गुरुवार को यह सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शराबबंदी के बाद किसी महिला धंधेबाज को पहली बार सजा हुई है।
यह है पूरा मामला
इसी साल एक फरवरी को मनियारी थाने की पुलिस को महंत मनियारी स्थित गैस गोदाम के पास एक घर में छापेमारी की थी। जिसमें महिला धंधेबाज के घर के बरामदे में लगी बाइक और टोकरी में छिपा कर रखी करीब 20 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मनियारी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
Source link