शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति: चंदवारा घाट पुल के एप्राेच राेड के निर्माण को टेंडर जल्द, दिसंबर तक पुल होगा चालू

Bihar

मुजफ्फरपुर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंदवारा घाट पुल के 1300 मीटर एप्राेच राेड के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम जल्द टेंडर करेगा। एप्राेच रोड का काम पूरा होते पुल पर ट्रैफिक चालू हाे जाएगा। पुल निर्माण निगम ने टेंडर के लिए कवायद शुरू कर दी है। दिसंबर तक पुल पर ट्रैफिक चालू करने के लिए एप्राेच राेड के निर्माण पर जाेर दिया जा रहा है। एक छाेर पर 550 मीटर और दूसरे छाेर पर 750 मीटर की दूरी तक एप्राेच राेड का निर्माण हाेगा। एप्राेच राेड के लिए एक परिवार के पांच सदस्याें से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

कुल पुल के एप्रोच राेड के निर्माण के लिए बीते सप्ताह 21 करोड़ का आवंटन दिया गया है। भूमि अधिग्रहण के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से कुल 58 कराेड़ की मांग की गई थी। जिसमें से अब तक 26 कराेड़ का आवंटन हाे चुका है। इसमें से 14 कराेड़ रुपए बतौर मुआवजा भू-धारियाें काे साैंपी जा चुकी है। बाकी 12 कराेड़ मुआवजे का भुगतान जल्द किया जाएगा।

2014 में सीएम नीतीश ने किया था शिलान्यास, 5 साल में पुल हुआ तैयार

चंदवारा घाट पुल के लिए 2014 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। सीएम नीतीश कुमार ने पुल निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। चार साल में पुल बनकर तैयार हाे गया। लेकिन, 2018 में निर्माण पूरा हाेने के बाद भी एप्राेच रोड नहीं बनने से पुल चालू नहीं हाे सका। वर्ष 2023 के दिसंबर में पुल चालू करने के लिए लक्ष्य तय किया गया है। पांच साल तक एप्राेच राेड नहीं बनने का मामला जनप्रतिनिधियाें ने बीते 14 जुलाई काे समाधान यात्रा के दाैरान सीएम नीतीश कुमार के समक्ष उठाया था।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *