शामली में 3 दोस्त लापता: तीनों की उम्र 15 -16 के बीच, एक शामली, दूसरा पानीपत व तीसरा सहारनुपर में करता है काम

UP

शामली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के मोहल्ले से 3 दोस्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस तीनों लापता की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो अलग-अलग टीम बनाकर हर एंगल पर कार्रवाई करते हुए जल्दी लापता युवकों की बरामद की की बात कही है।

जिले की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के मोहल्ला आलकलां हरिजन मंदिर के पीछे रहने वाले रिहान पुत्र ताहिर, सादिक पुत्र गय्यूर व नाजिम पुत्र मांगा शनिवार की दोपहर करीब दो बजे मोहल्ले से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। तीनों की उम्र 15 से 16 वर्ष बताई गई है। तीनों आपस में दोस्त हैं। परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तीनों दोस्तोंं के लापता होने के संबंध में तहरीर दी।

ये किशोर भी लापता है।

ये किशोर भी लापता है।

एक सिलाई, दुसरा दुकान, तीसरा बनाता है सोफे

गय्यूर ने बताया कि उसका पुत्र सादिक सोफे का काम सीखता है। जबकि रिहान पानीपत में रेडीमेड की दुकान पर काम करता है और नाजिम सहारनपुर में कपड़े की फेरी लगाता है। इनमें सादिक और नाजिम के पास मोबाइल हैं। परिजनों ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। परिजनों ने तीनों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

ये किशोर भी लापता है, तीनों आपस में दोस्त हैं।

ये किशोर भी लापता है, तीनों आपस में दोस्त हैं।

पुलिस ने तीन टीमों को लगाया

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार का कहना है कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना से लापता हुए बच्चों के मामले में पुलिस ने दो टीमें बना कर लापता बच्चों की बाराबंकी की लिए रवाना कर दी है। वही पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *