शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने 20 पिस्टलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

MP

शिवपुरी28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के खनियाधाना पुलिस ने चुनाव से पहले 20 पिस्टलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सस्ते दामों में अवैध हथियारों को खरीद कर दूसरे प्रांतों से लाकर जिले में बेचते थे। बता दें कि चुनावी तैयारियों के बीच हथियारों की मांग बढ़ रही है। इसी के चलते आरोपी हथियारों की बड़ी खेप को लेकर जिले में पहुंचे थे।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया खनियाधाना प्रभारी धनेंद्र भदौरिया को 26 मई की रात सूचना मिली थी कि हथियारों का जखीरा लेकर एक कार गुजरने वाली है। खनियाधाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भदौरिया ने रेडी चौराहे पर पॉइंट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी थी जहां पुलिस ने हुंडई कंपनी की एक लग्जरी कार UP32TN0672 रोक कर चेक की थी। चेकिंग के दौरान कार के ड्राइवर के साथ युवक कार में सवार था। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान कार से 32 बोर की 20 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए।

पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम नीरज पुत्र रामजीत यादव उम्र 23 साल निवासी न्यू हाई कोर्ट कामता चौराहा थाना चिनहट लखनऊ का होना बताया। दूसरे आरोपी ने अपना नाम गब्बर रजक पुत्र लाल सिंह रजक उम्र 35 वर्ष निवासी करैरा का होना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक कार सहित 20 पिस्टल और 20 का दूसरों को बरामद किया है। जब्त की गई पिस्टलों की राशि 8 लाख 6 हजार रुपए आंकी गई है।

ट्रेन के जरिए लाई गईं थी पिस्टल

आरोपी गब्बर ने बताया कि वह 20 पिस्टलों की खेप लेकर जयपुर से ट्रेन में झांसी तक पहुंचा था। इसके बाद उसने फोरलेन हाईवे पर न जाते हुए ग्रामीण अंचल के रास्ते से कार के जरिए अपने घर जाने की योजना बनाई इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

खरगोर से जयपुर और जयपुर से शिवपुरी पहुंची पिस्टल

एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया की गब्बर रजक करेरा कस्बे का रहने वाला है। यह आरोपी लंबे समय से हथियारों की तस्करी का काम कर रहा था। गब्बर ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले भागीरथ शर्मा के लिए काम करता है भागीरथ शर्मा खरगोन से पिस्टल और कट्टो को लाकर अलग-अलग जगह तस्करी करता है। इससे पहले भागीरथ शर्मा के साथ खरगोन में हथियारों की खेप को लेने भी गया था जयपुर का रहने वाला भागीरथ जिस्मफरोशी से लेकर हतियार सप्लाई जैसे कई काले काम करता है।

क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई करने की एवज में मुझे भी मोटा मुनाफा मिलता था इसी के चलते में कई सालों से भागीरथ शर्मा के साथ काम कर रहा था भागीरथ शर्मा के साथ मेरे जैसे और भी लोग जुड़े हैं जो ग्वालियर शिवपुरी गुना अशोकनगर में हथियारों की सप्लाई करते हैं।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों आरोपियों से अन्य हथियारों के तस्करों और मुख्य आरोपी के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *