शेखपुरा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेखपुरा के शेखोपुरसराय बाल विकास परियोजना के तहत पांची पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका विभा कुमारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयनित कर राज्य निदेशालय पटना भेजा गया था।
आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित और सुचारू रूप से संचालन यानि नियमित रुप से प्रतिदिन केन्द्र खोलना, अल्पाहार, भोजन, टीएचआर वितरण, स्कूल पूर्व शिक्षा, बच्चों और केंद्र की साफ-सफाई, सामुदाय आधारित गतिविधियों का संचालन, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, जनप्रतिनिधि और सामुदाय के साथ बेहतर समन्वय, स्वास्थ्य कार्य में सहयोग, मातृ वंदना और कन्या उत्थान योजना में संतोषजनक उपलब्धि आदि पर बेहतरीन कार्य किया गया था।
राज्यस्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ भी होगा
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के हवाले से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता सौरभ भारती ने कहा कि उक्त सेविका को 12 सितम्बर को ज्ञान भवन पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि राज्य सरकार उक्त तिथि को ही राज्यस्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का विधिवत शुभारंभ समारोह पूर्वक कर रही है। सेविका विभा कुमारी का चयन राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Source link