शेखपुराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गिरफ्त में आया साइबर फ्रॉड।
शेखपुरा में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर दिल्ली से पहुंची पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड को दबोचा है। पकड़े गए साइबर अपराधी को पुलिस टीम कोर्ट में पेश करने के बाद शुक्रवार को अपने साथ दिल्ली ले गई।
युवक की पहचान जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुब चक गांव से सोनू कुमार के रूप में हुई है। दिल्ली में साइबर अपराधी द्वारा डीडीए में फ्लैट दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक की साइबर ठगी की गई है। कई लोगों को प्रलोभन देकर जाल में फंसाया गया है। पकड़े गए अपराधी के पास से नकदी और मोबाइल इत्यादि बरामद किए गए हैं ।

साइबर फ्रॉड गिरफ्तार।
बरबीघा थानाध्यक्ष नीतीश सुनील दत्त ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम गिरफ्तार अपराधी के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर यहां पहुंची थी। कुतुब चक गांव में छापेमारी की गई। सोनू कुमार नामक साइबर अपराधी को पकड़ा गया है। उसके पास से एक लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। 45 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली में डीडीए के फ्लैट दिलाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक लोगों से साइबर ठगी की गई है। इसमें 50 लाख से अधिक के साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कई लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Source link