शेखपुरा में अंतरजिला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार: चोरी की बाइक को बेचता था, वाहन चेकिंग में पुलिस ने की कार्रवाई

Bihar

शेखपुरा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में टेक्निकल सेल की सहायता से नगर थाना पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के एक शातिर बदमाश को चोरी की बाइक के साथ खदेड़ कर पकड़ा। पुलिस ने शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई की। बदमाश की पहचान नवादा अंतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारो मुरार गांव निवासी इंद्र देव सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।

शहर की ओर आ रहा था

नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि युवक नवादा जिले की तरफ से चोरी की बाइक पर सवार होकर शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग से होकर शेखपुरा शहर की ओर आ रहा था। हसनगंज रेलवे गुमटी के पास वाहन चेकिंग में पुलिस ने रुकने का इशारा दिया था। लेकिन युवक रुकने के बजाय बाइक लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा।

गिरफ्तार युवक पहले भी जेल जा चुका है

बदमाश के विरुद्ध नवादा जिले के वारीसलीगंज थाना में आर्म्स एक्ट के अलावा शराब तस्करी के अलग-अलग दो कांड पहले से दर्ज है। गिरफ्तार युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है। युवक ने स्वीकार किया है कि वह बाइक चुराकर बेचता था। थाना अध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध अन्य थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज होने की संभावना है। इसको लेकर इसका इतिहास खंगाला जा रहा है। चोरी की बाइक को जब्त कर लिया गया है। साथ ही नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *