शेखपुरा में बदमाशों ने ऑटो चालक को पीटा: चालक बोला- रास्ते में घेर कर लाठी और डंडे से किया हमला, चल रहा ईलाज

Bihar

शेखपुरा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल ऑटो चालक।

शेखपुरा से मेहूस होकर नालंदा जिले के ईसुआ तक जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बदमाशों ने यात्रियों से भरे ऑटो को रोककर चालक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को बदमाशों ने मेहूस थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के पास अंजाम दिया।

घटना के बाद घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां घायल की पहचान फरीदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय चालक अजीत यादव के रूप में की गई।

रास्ते में घेरकर की मारपीट

घायल ने बताया कि वह नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव से ऑटो पर यात्रियों को लेकर शेखपुरा शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर गांव के पास बदमाशों ने रास्ते में उसे घेरकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

घायल चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ऑटो चालक के परिवार वालों ने बताया कि मारपीट करने में राहुल कुमार, रोहित कुमार, गोविंद कुमार, एवं अन्य लोगों ने मारपीट की घटनाएं को अंजाम दिया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

मेहूस थाना के एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को घायलों के परिवार वालों द्वारा दी गई थी। लेकिन घटनास्थल शेखपुरा और नालंदा के सीमांकन वाले नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में घटित हुई है। जिसके कारण उसे प्राथमिकी दर्ज कराने सरमेरा थाना भेजा गया है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *