श्रावस्ती में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मिल रहा पुष्टाहार: प्रदर्शन कर महिलाएं बोलीं- आधार कार्ड जमा करने के बाद भी चहेतों को दिया जा रहा पुष्टाहार

UP

श्रावस्ती23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती में कुपोषण के खिलाफ जंग में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पोषाहार वितरण करवाया जा रहा है। अब ये कार्यक्रम धरातल पर फेल होता नजर आ रहा है, क्योंकि कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां पर लाभार्थियों को समय से पुष्टाहार नहीं मिल पाता। कई बार शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदार विभाग इस तरफ ध्यान देते। लाभार्थी महिलायें प्रदर्शन कर जमकर विरोध भी कर रही हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कथरामाफी के मजरा हसनापुर में लगातार पोषाहार से वंचित महिला लाभार्थियों ने केंद्र पर प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है। आरोप है कि अक्सर केंद्र बंद रहता है। कभी खुला भी तो लाभार्थियों का आधार कार्ड लेकर जमा कर लिया जाता है। लेकिन पोषाहार अपने चहेतों में वितरण कर कोरम पूरा किया जाता है। महिलाओं का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन करते लोग।

बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन करते लोग।

कैसे लड़ेंगे कुपोषण से जंग

बता दें कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों और धात्रियों को पोषाहार के रूप में कई खाद्य सामग्री दिया जाता है। लेकिन तीन माह बाद भी लाभार्थियों तक पोषाहार नहीं पहुंच पा रहा है।

इसको लेकर महिलाओं समेत लोगों में नाराजगी भी बढ़ने लगी है।वही महिला जगरानी, राजकुमारी, कमला समेत कई अन्य महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर मनमानी का आरोप लगाया है।उनका कहना है कि स्वयं सहायता समूह से उठान के बाद समयानुसार पोषाहार वितरण कराना चाहिए। लेकिन आंगनबाड़ी पर लाभार्थियों में खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *