बरनाला4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संगरूर जेल के बाहर की फोटो।
संगरूर जेल में एक कैदी से मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिनटैंडैंट की शिकायत के आधार पर प्रीजनन एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया है। थाना सिटी 1 के प्रभारी करमजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिनटैंडैंट हमीर सिंह के बयान के आधार पर गैंगस्टर जोंटी उर्फ दीपू पर पर्चा दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि वह बैरक की तलाशी ले रहे थे। जब सिक्योरिटी जोन की तलाशी ली गई तो बैरक नंबर 2 की दीवार में बने एक खड्डे में एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ है। इसमें गैंगस्टर जोंटी उर्फ दीपू बंद है। इसलिए आरोपी पर यह पर्चा दर्ज किया गया है।
खबरें और भी हैं…
Source link