बरनाला42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
संगरूर के क्षेत्र चुनाव में फाइनेंस कंपनी के 90 लाख खुर्द बुर्द करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों पर पर्चा दर्ज किया है। सिटी पुलिस स्टेशन सुनाम के प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच सुनाम के एरिया मैनेजर सुरेश कुमार के बयान के आधार पर करण, अमनप्रीत, गुरसेवक, संजीव, अंग्रेज, संदीप, बलराम और जसविंदर पर पर्चा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी छोटा लोन देती है। जिसकी किश्तों को इकट्ठे करने की जिम्मेदारी इन कंपनी के कर्मचारियों पर होती है। लेकिन इन कर्मचारियों ने सैकड़ों लोगों से कई महीने तक किश्तें लेकर कंपनी में जमा नहीं करवाई। उन्होंने कुल 90 लाख 5 हजार 065 की घोटाला किया है।
यह रकम खुर्द बुर्द करने के आरोप में इन लोगों पर पर्चा दर्ज किया गया है। केस इंचार्ज सत प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Source link