संपर्क क्रांति 6, छत्तीसगढ़ 4 और गोंडवाना 10 दिन रद्द:वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल एप्रॉन का काम 35 दिन चलेगा
उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल एप्रॉन का काम किया जाएगा । यह काम 16 सितंबर से 35 दिनो तक चलेगा। इसकी वजह से बिलासपुर जोन और यहां गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। शनिवार को कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग- निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस और निजामुद्दीन- गोंडवाना एक्सप्रेस एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 35 दिन तक चलने वाले वाशबले एप्रॉन काम के लिए इन ट्रेनों के अलावा 12 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में 5 से 6 दिन के रद्द की जाएंगी।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 16,18, 21, 23, 25 एवं 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- 17,19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- 19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस।
- 21 एवं 28 सितंबर को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 16 एवं 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
- 18 एवं 30 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
- 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस।
- 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस।
भोपाल एक्सप्रेस आज से 25 दिन के लिए रद्द
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में अधोसंरचना विकास के काम के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। इसमें सबसे पहले बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और कटनी-चिरमिरी-कटनी पैसेंजर को रद्द किया गया है।
रद्द होने वाली गाडियां :- 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर-भोपाल, 18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक गाड़ी भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस, 16 सितंबर से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।