संभल में वकीलों का प्रदर्शन: डॉ. चमन प्रकाश और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

UP

संभल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल में वकीलों ने हापुड़ में अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले चिकित्सक की गिरफ्तारी और हापुड़ के डीएम, एसपी, सीओ के स्थानांतरण की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन ने संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के शंकर इंटर कॉलेज चौराहे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया

अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया। वहीं अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पुलिस बल के साथ डटे रहे। एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी एवं सीओ जितेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में मुख्य रूप से हापुड़ के डीएम, एसपी एवं सीओ के स्थानांतरण की मांग करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए संभल के अधिवक्ता अवधेश कुमार शर्मा से मारपीट करने वाले जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉ. चमन प्रकाश के विरुद्ध अति शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

एसपी और डीएम का आज तक ट्रांसफर नहीं किया गया

अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि हापुड़ के एसपी और डीएम का आज तक ट्रांसफर नहीं किया गया है। जो दोषी पुलिसकर्मी हैं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। संभल के डॉ. चमन प्रकाश पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर आज हम कलम बंद स्ट्राइक पर हैं। हम सरकार से मांग करते हैं, जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें। जिससे अधिवक्ताओं को न्याय मिले। जो दोषी पुलिसकर्मी हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। हापुड़ में जो अधिवक्ता घायल हुए हैं उन्हें सरकार मुआवजा दे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *