नालंदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो।
नालंदा में सड़क हादसे में घायल युवक की बीती रात मौत हो गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास इलाके की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बारनपुरा गांव निवासी महेंद्र रविदास के 26 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है। शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार सुबह सदर अस्पताल लेकर पहुंची है।
उपेंद्र कुमार की शादी 2 वर्ष पहले ही हुई थी। तीन भाई एवं 1 बहन में उपेंद्र दूसरे नंबर पर था। 4 दिन पूर्व ही उपेंद्र पिता बना था। उसकी पत्नी अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है। उपेंद्र कुमार के बहनोई जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका साला कूरियर ब्वॉय का काम करता था। बुधवार की शाम वह काम खत्म होने के बाद घर लौट रहा था। तभी बाईपास इलाके में ट्रक ने कुचल दिया। उन लोगों को देर रात पुलिस के द्वारा सूचना मिली। इसके बाद वे लोग हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां से पुलिस की मदद से शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली कि बाईपास इलाके में एक युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ है। उसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जहां से जख्मी हालत में युवक को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
Source link