पूर्णिया15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन
पूर्णिया के धमदाहा स्टेट हाइवे पर शनिवार की अहले सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान मीरगंज के रंगपुरा थाना निवासी पवन साह (30) के रूप में हुई। वहीं घायल युवक का नाम रवींद्र साह (35) है। बताया जाता है कि दोनों सगे भाई हैं।
बड़े भाई को बनमनखी ले जा रहा था पवन
हादसे के संबंध में मृतक पवन साह के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह पवन अपने बड़े भाई रवींद्र साह को ट्रेन पकड़वाने बनमनखी लेकर जा रहा था। इसी दौरान धमदाहा घाट के पास पवन ने चीनी लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें घटनास्थल पर ही पवन की मौत हो गई।
एक महीने पहले ही पंजाब से आया था घर
पवन के परिजन ने बताया कि वह एक माह पूर्व ही पंजाब से घर लौटा था। शनिवार को वह बड़े भाई को पंजाब भेजने के बाद 4 से 5 दिनों में दुबारा पंजाब काम पर लौटने वाला था। बता दें कि दोनों भाई पंजाब में रहकर मजदूरी करते थे। इधर, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने थोड़ी देर के लिए पूर्णिया-धमदाहा रोड को भी जाम कर दिया था।
Source link