
सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक शराब पीकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक अंधे मोड़ पर ट्रक में जा घुसी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसा अंडा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गुंडरदेही के सिरसिदा निवासी केवल पटेल पिता (23) पुत्र दूजराम पटेल और परमानंद ठाकुर (25) पुत्र मयाराम ठाकुर 29 जनवरी को जसगीत कार्यक्रम में अंडा आए थे। यहां से कार्यक्रम के बाद दोनों ने भट्टी पर पहुंचे और शराब। इसके बाद नशे में बाइक पर घर लौटने लगे। अभी वे इतवारी बाजार में अंधे मोड़ के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
हादसा होते ही चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं स्थानीय लोग दोनों युवकों को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हालत गंभीर देख दोनों को एंबुलेंस से दुर्ग जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। थाने से कुछ दूरी पर ही अंधा मोड़ है। इसे पुलिस की ओर से ब्लैक स्पॉट बताया गया है। यहां अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।