समस्तीपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सदर अस्पताल में जख्मी बाप बेटे
समस्तीपुर में जमीन विवाद में एक ही परिवार के 7 लोगों को पीटकर जख्मी कर दिया गया। सभी घायलों को उजियारपुर पीएचसी और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से जख्मी अरविंद्र भारती को सदर अस्पताल लाया गया है। जबकि जख्मी मीरा देवी, प्रियंका कुमारी, संगम कुमार, कुंदन भारती, अभिनंद भारती, सत्यम भारती, व शिवम भारती का उपचार उजियारपुर पीएचसी में चल रहा है। मामला जिले के उजियारपुर थाने के बेलामेघ गांव का है।
घटना के संबंध में जख्मी अरविंद्र भारती ने बताया कि उन्हें अपने ही पटिदार संतोष भारती से लंबे समय से दो धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार देरशाम अरविंद्र व संतोष के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद मामला झगड़ा में बदल गया। फिर देखते ही देखते संतोष व उनके साथ अनुज भारती, रामनरेश भारती आदि ने भाला से उनपर हमला बोल दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। इसके अलावा लाठी डंडा से भी उनके साथ मारपीट की गई। हल्ला होने पर अरविंद्र के परिवार के लोग दौरे तो लोगों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की। बाद में जुटे ग्रामीणों ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया व जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से जख्मी अरविंद्र को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जख्मी बाप-बेटे
उजियारपुर थानाध्यक्ष ने क्या कहा
उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना होने की सूचना है। जख्मी उपचार कराने सदर अस्पताल गए हैं। अभी पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।
Source link