समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला: शराब मामले के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, महिलाओं ने जमादार के साथ की हाथापाई

Bihar

समस्तीपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस से उलझती महिलाएं

समस्तीपुर जिले में रविवार को छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों के परिजनों ने हमला बोल दिया। महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारी को घेर कर उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी की वर्दी भी फाड़ दी। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। पुलिस टीम बिना आरोपी को पकड़े वापस लौट आई।

मामला जिले के शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के धिवाही गांव का है। वहीं, पुलिस टीम पर हमला की सूचना पर पुलिस महंकमा में खलबनी मच गई। उधर, रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि इस मामले में पीड़ित जमादार के बयान पर दर्जनभर से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस पदाधिकारी से हाथापाई करती महिला

पुलिस पदाधिकारी से हाथापाई करती महिला

घटना के संबंध में बताया गया है कि गत जुलाई में पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के ठनका चौक के पास बाइक से शराब लेकर आ रहे दो युवकों में से एक को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि एक युवक फरार हो गया था। बाद में इस मामले में धिवाही गांव के मोती लाल सिंह को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया।

पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करते लोग

पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करते लोग

थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना पर जमादार विनोद कुमार के साथ पुलिस टीम मोतीलाल को पड़ने गई थी। जहां, मोती लाल के परिवार की महिलाएं व अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जमादार विनोद के साथ हाथापाई की। साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में किसी तरह पुलिस टीम वहां से जान बचा कर आई।

पुलिस से उलझते लोग

पुलिस से उलझते लोग

डीएसपी ने क्या कहा

रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि जुलाई में शिवाजीनगर के ठनका चौक के पास बाइस से जा रहे शराब तस्कर को पकड़ा गया था। जहां कुछ फरार हो गए थे। फरार आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम धिवाही गई तो वहां पुलिस पर हमला बोल दिया गया। इस मामले में जमादार विनोद कुमार के बयान पर दर्जनभर नामजद समेत 8-10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *