समस्तीपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक महिला की फाइल फोटो।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को एक महिला(28) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला की पहचान श्रवण महतो की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।
बबीता की ननद की शादी 30 मई को होनी थी। घर में शादी को लेकर तैयारी की जा रही थी। गुरुवार की देर रात तक परिवार के लोग जगे हुए थे। सुबह देर तक जब बबीता के कमरा नहीं खुला तो लोगों दीवार तोड़कर अंदर गए तो देखा उसकी लाश फंदे से लटकी थी। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक के पति श्रवण महतो ने बताया कि रात करीब 2 बजे खाना खाकर वो लोग सो गए। सुबह ज़ब 6 बजे उठने पर देखा तो उनकी पत्नी साड़ी से फंदा लगाकर घर मे लगे बांस मे लटकी थी। बबीता के पति मजदूरी करने के सिलसिले में बाहर रहते हैं। बहन की शादी के सिलसिले में वो गांव आए थे। दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिली थी कि 33 नंबर गुमटी के पास श्रवण महतो की 28 वर्षीय पत्नी बबिता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Source link