समस्तीपुर स्टेशन पर RO वाटर की सेवा फिर से शुरू: यात्री बोतल लेकर आएंगे तो एक लीटर पानी के लिए देना होगा 5 रुपये

Bihar

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर ठंडे पानी के लुत्फ उठाता यात्री।

समस्तीपुर जंक्शन पर 2 रुपए में आरओ वाटर मिलना शुरू हो गया है। पिछले कई सालों से एक्वागार्ड कंपनी का केन्द्र बंद था। इसको लेकर भास्कर की टीम ने गुरुवार को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद अब रेलवे प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार से बंद केन्द्र को शुरू कर दिया गया है। स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर 10 केंद्र खोले जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी छह केंद्र ही शुरू होगा। शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित केंद्र को शुरू किया गया।

स्टेशन के अधिकारियों का कहना था कि जल्द ही सभी प्लेटफार्मों पर एक-एक केंद्र काम करने लगेगा। बाद में अन्य चार केंद्रों को भी शुरू किया जाएगा। रेलवे यात्रियों को अब 2 रुपए में कम से कम 300ml शुद्ध आरओ वाटर मिलना शुरू हो गया। इस केंद्र से अपना बोतल लेकर जाने पर 5 रुपए में 1 लीटर ठंडा पानी मिल सकेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए नगद के अलावा ऑनलाइन भुगतान की भी व्यवस्था की गई है।

300ml से लेकर 5 लीटर तक पानी का लगाया गया रेट चार्ट

यात्री 300ml पानी अपने बर्तन लेकर आएंगे तो उन्हें ₹2 में उपलब्ध होगा वहीं 500 लीटर के लिए ₹3, एक लीटर के लिए ₹5 रुपए देना होगा।अगर यात्री के पास अपनी बोतल नहीं है और उन्हें इस केंद्र से बोतल सहित पानी लेना है तो उन्हें 300ml के लिए ₹3, 500ml के लिए ₹5. 1 लीटर के लिए ₹8, 2 लीटर के लिए ₹12 और 5 लीटर के लिए ₹25 देना होगा।

ठंडे पानी का सेवन करते यात्री।

ठंडे पानी का सेवन करते यात्री।

कोरोना काल में बंद हुआ था केंद्र

कोरोना संक्रमण के दौरान लागू लॉकडाउन के बाद इस केंद्र को भी बंद कर दिया गया था। बाद में ट्रेन सेवा शुरू होने के बावजूद सस्ते दरों पर मिलने वाले आर ओ वाटर सेंटर को शुरू नहीं किया गया। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। यात्रियों को कम से कम 15 रुपये का रेल नीर खरीदना पड़ रहा था।

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि सभी प्लेटफार्मों पर सस्ते दरों पर पानी केंद्र का सेंटर शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है और कुछ प्लेटफार्म पर ये केंद्र शुरू भी हो गया है। जल्द सभी प्लेटफार्म पर लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *