ससुर के मोबाइल पर फोन करने पर बहू की पिटाई: जमुई में कॉल करने पर पति, ससुर हुआ नाराज, ससुरालवालों ने जमकर पीटा

Bihar

जमुई29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के तेजाचक गांव में सोमवार को घरेलू विवाद में पति सहित ससुराल वालों ने महिला की पिटाई कर दी। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल महिला की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तेजाचक गांव निवासी वरुण यादव की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि रविवार की देर रात गलती से फोन उसके ससुर को लग गया था इसी बात को लेकर ससुर नारायण यादव द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। विरोध करने पर नारायण यादव, पति वरुण यादव और जेठ पिंटू यादव मारपीट करने लगे जिसमें वह घायल हो गई। इसकी सूचना महिला द्वारा थाना क्षेत्र के भंडरा गांव स्थित अपने मायके वाले को दी गई।

सूचना मिलते ही महिला के पिता इंद्रदेव यादव तेजाचक गांव पहुंचे। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल महिला के पिता इंद्रदेव यादव ने बताया कि सिर्फ गलती से उसकी बेटी के मोबाइल से उसके ससुर के मोबाइल पर फोन लग गया था। इस बात को लेकर मारपीट करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ससुराल वाले के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत की जाएगी ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया जाता है तो पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *